भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 41,840 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 6,185 आंटिजेन 35,550 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 105 है. अब तक राज्य में 3524242 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज खुर्दा जिले में 448 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 41,150 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज तक अनुगुल जिले में 4933, बालेश्वर जिले में 8157, बरगढ जिले में 6984, भद्रक जिले में 5636 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
बलांगीर जिले में 4888, बौद्ध जिले में 2051, कटक जिले में 22,123 , देवगढ जिले में 735, ढेंकानाल जिले में 4089, गजपति जिले में 3661, गंजाम जिले में 20,420 व जगतसिंहपुर जिले में 5728 संक्रमित पाये गये हैं.
इसी तरह जाजपुर जिले में 9023 झारसुगुडा जिले में 4978, कलाहांडी जिले में 3652, कंधमाल जिले में 4813 , केन्द्रापडा जिले में 5783, केन्दुझर जिले में 4858 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरापुट जिले में 6433, मालकानगिरि जिले में 3914, मयुरभंज जिले में 8821, नवरंगपुर जिले में 4038 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है.
नयागढ जिले में 5131, नूआपडा जिले में 3702, पुरी जिले में 10796 , रायगडा जिले में 7658, संबलपुर