Home / Odisha / इण्डो एशियन टाइम्स की खबर का असर, नींद से जगा पुरी श्रीमंदिर प्रशासन

इण्डो एशियन टाइम्स की खबर का असर, नींद से जगा पुरी श्रीमंदिर प्रशासन

  • श्रीमंदिर के सेवायतों के पाजिटिव पाये जाने की खबर को लेकर हुआ सक्रिय

  • श्रीमंदिर में प्रवेश से होगी थर्मल चेकिंग

  • मास्क पहनना किया गया अनिवार्य

प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी

श्रीमंदिर में सैकड़ों सेवायतों के पाजिटिव पाये जाने की इण्डो एशियन टाइम्स की खबर के बाद प्रशासन की नींद खुली है. श्रीमंदिर प्रशासन ने सेवायतों के पाजिटिव पाये जाने की खबर के बाद श्रीमंदिर में प्रवेश के लिए कुछ गाइडलाइन तय किया है. श्रीमंदिर में प्रवेश से पहले सबकी थर्मल स्क्रिंनिंग की जायेगी. मास्क पहनना अनिवार्य होगा. नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार शाम को टाउन थाना के पास में नीलाद्री भक्त निवास परिसर में श्रीमंदिर प्रशासन के प्रशासक चिकित्सकों के साथ श्रीमंदिर परिसर में कार्यरत श्रीमंदिर पुलिस व अन्य कर्मचारियों को कोरोना महामारी के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की. साथ ही श्रीमंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले  कर्मचारी, सेवायतों की पहले थर्मल स्क्रिनिंग किये जाने की जानकारी दी गयी.

बताया गया कि जिनका तापमान 98 डिग्री से ऊपर होगा, उनको श्रीमंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ऐसे सेवायतों व कर्मचारियों को तत्काल घर भेज दिया जाएगा और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाएगी. श्रीमंदिर में प्रवेश करने वाले हर सेवायत व हर कर्मचारी के लिए मार्क्स पहनना अनिवार्य होगा. किसी को भी छुटकारा नहीं मिलेगा. किसी प्रकार की ढील जानलेवा हो सकती है. पहले श्रीमंदिर कर्मचारी, सेवायत व श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस इसको कड़ाई से पालन करेंगे, क्योंकि अभी सैकड़ों की संख्या में सेवायत कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. मंदिर में प्रवेश से पहले हाथ को सेनिटाइज करना होगा. यह नियम आज से लागू हो गया है. इस बैठक में श्रीमंदिर प्रशासन के नीति प्रशासक जीतेंद्र साहू,  श्रीमंदिर के अन्य प्रशासक गण, उप प्रशासक, सिटी डीएसपी, सिंहद्वार थाना प्रभारी  प्रमुख उपस्थित रहे, जबकि  गोपाबंधु आयुर्वेद  महाविद्यालय कोरोना सेवा केंद्र से आए चिकित्सकों ने सबको महामारी के प्रकोप और इससे सतर्क के रहने की जानकारी प्रदान की.

25 सितंबर को इण्डो एशियन टाइम्स ने किया पाजिटिव होने का खुलासा

25 सितंबर को इण्डो एशियन टाइम्स ने श्रीमंदिर के 600 से अधिक सेवायतों के पाजिटिव होने और 10 की मौत होने की खबर का खुलासा किया था, लेकिन उस दिन किसी प्रशासन ने पुष्टि नहीं की. इस खबर के चार दिन बाद प्रशासन गहरी नींद जगा और अन्य सेवायतों को बचाने के लिए तत्काल बैठक कर कुछ गाइड लाइऩ तय किया. अब प्रशासन ने स्वीकार किया है कि सैकड़ों की संख्या श्रीमंदिर के सेवायत कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

पुरी श्रीमंदिर के अब तक 600 से अधिक सेवायत पाजिटिव, 10 की मौत

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *