भुवनेश्वर । भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सांगठनिक जिलों के चुनाव आगामी 14, 15 व 16 दिसंबर को होंगे। इन तीन दिनों में राज्य में भाजपा के 36 सांगठनिक जिलों के चुनाव कराये जाएंगे। भाजपा के प्रवक्ता तथा प्रदेश सह चुनाव अधिकारी सुदीप्त राय ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा का संगठन पर्व -2019 का कार्यक्रम गत 6 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और यह दिसंबर के अंत तक समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 37 हजार बूथों में से 24 हजार 535 बूथों में भाजपा की कमेटी का गठन किया जा चुका है। इसी तरह अभी तक राज्य के 1004 मंडलों में से 900 से अधिक मंडलों में पार्टी की सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसी क्रम में 14 से 16 दिसंबर के बीच सांगठनिक जिलों के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तथा लोकतांत्रिक पद्धति से यहां बूथ, मंडल, जिला व प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होता है। भाजपा के जिलाध्यक्ष चुनाव से पूर्व 11 व 12 दिसंबर को प्रत्येक जिले में दो पर्यवेक्षकों को भेजा जाएगा। ये पर्यवेक्षक वहां पहुंच कर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष तथा जिला प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे तथा इसके बाद चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद राजीव प्रताप रुडी को प्रदेश के चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । आगामी 16 दिसंबर के बाद प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव होगा । इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता गोलक महापात्र भी उपस्थित थे ।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …