
संबलपुर. खेतराजपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महेश खडिय़ा बताया गया है तथा वह दुर्गापाली का रहनेवाला है. उसके पास से चोरी की अनेकों सामग्री बरामद की गयी है. खेतराजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पिछले 24 सितंबर को दुर्गापाली निवासी जगबंधू सेठ के मकान में सेंध लगाया और लाखों रूपये का जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो गया. जगबंधू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे चोरी की सामग्री बरामद किया. खेतराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
