-
मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने शोक व्यक्त किया
भुवनेश्वर. पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख मतलुब अली का निधन हो गया है. आज सुबह चिकित्साधीन स्थिति में भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पुत्र मसूद अली ने यह जानकारी दी. वे 78 साल के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 7 सितंबर को अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने यहां अंतिम सांस ली. उल्लेखनीय है कि अली का जन्म 1942 में हुआ था. कांग्रेस के टिकट पर वह माहांगा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे. वह राज्य सरकार में मंत्री भी रहे. वह ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा आदि विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके थे.
पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख मतलूब अली के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ राजनेता तथा पूर्व मंत्री शेख मतलुब अली के निधन की खबर सुनकर वह दुःखी हैं. इस दुःखद समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ज्ञापन करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सदगति की कामना करता हूं. पूर्व मंत्री शेख मतलुब अली के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अली के निधन से वह दुःखी हैं. वह लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय थे. परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सद्गति की हम कामना करते हैं.