-
श्रम कानून में संशोधन का विरोध
संबलपुर. बुधवार की सुबह विभिन्न श्रमिक यूनियनों की ओर से डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. आंदोलित श्रमिक श्रम कानून एवं श्रमिक कोड को संशोधित किए जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान आंदोलित श्रमिकों की ओर से अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम शुभम सक्सेना के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार ने श्रम कानून एवं श्रमिक कोड को संशोधित कर श्रमिकों के साथ अन्याय किया है. इस संशोधन के कार्यकारी होने से संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को आनेवाले दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ज्ञापन में उन्होंने इस संशोधित कानून को तत्काल रद्द करने की मांग किया. ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन का रूख अख्तियार किस जाएगा. उस दौरान यदि कानून-व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को उठानी पड़ेगी. गोकुल मेहेर के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में आइएनटीयुसी की बबिता बड़पंडा, एआइटीयूसी के नर्तू गोपाल, सीट के महेश्वर समेत विभिन्न श्रमिक युनियन के दर्जनों सदस्य शामिल हुए.