-
विधि मंत्री ने जताया शोक
भुवनेश्वर. पुरी श्रीमंदिर के वरिष्ठ सेवायत प्रेमानंद दास महापात्र का निधन हो गया है. वे 67 साल के थे. हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत होने की सूचना है. उनके निधन से पुरी में शोक व्याप्त है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह कोरोना से पीड़ित होने के बाद वह भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सारत थे. वहां से स्वस्थ होने के पश्चात पुरी में अपने घर में आकर होम आईसोलेशन में थे. आज तड़के चार बजे उनके सीने में दर्द होने के बाद परिवार के लोगों ने उन्हें पुरी के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया. डाक्टरों ने उनकी चिकित्सा करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. डाक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. दईतापति सेवायत प्रेमानंद 27 सालों से दईतापति नियोग के सचिव के रुप में कार्य कर रहे थे. वह श्रीमंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी थे. देवी सुभद्रा के बाड़ग्राही के रुप में कार्य कर रहे थे. उनकी मौत के समाचार मिलने के बाद सेवायतों में गहरा शोक है.
पुरी के श्रीमंदिर के वरिष्ठ सेवायक प्रेमानंद दास महापात्र के निधन पर राज्य के विधि मंत्री प्रताप जेना ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मंत्री जेना ने कहा कि दास क महापात्र के निधन की समाचार सुन कर वह आहत हैं. वह देवी सुभद्रा के बाड़ग्राही होने के साथ-साथ श्रीमंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य रहे. श्रीजगन्नाथजी की प्रसिद्ध रथयात्रा से लेकर श्रीमंदिर के रीति-नीति व प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. जेना ने दिवंगत आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.