-
भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल व मांस को जब्त
नुआपड़ा. वन विभाग ने नुआपड़ा जिले के एक गांव से अवैध शिकार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है और भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल व मांस को जब्त किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शिकार को लेकर टिपाझार गांव में छापा मारा. इस दौरान तेंदुए की खाल, जंगली सूअर का मांस और पैंगोलिन स्केल्स बरामद हुए. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि एक तेंदुए का सिर और उसकी त्वचा और करीब 20 किलो जंगली सूअर का मांस उनके कब्जे से बरामद किया गया.