भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 51,154 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7,960 आंटिजेन 43,031 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 163 है. अब तक राज्य में 2766976 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज खुर्दा जिले में 644 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 30,789 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 2720, बालेश्वर जिले में 6188, बरगढ़ जिले में 5222, भद्रक जिले में 4408 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 3476, बौध जिले में 1416, कटक जिले में 16,034, देवगढ़ जिले में 491, ढेंकानाल जिले में 3050, गजपति जिले में 3340, गंजाम जिले में 19518 व जगतसिंहपुर जिले में 3938 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 6836, झारसुगुड़ा जिले में 3242, कलाहांडी जिले में 2564, कंधमाल जिले में 3563, केन्द्रापड़ा जिले में 3862, केन्दुझर जिले में 3411 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 5441, मालकानगिरि जिले में 3114, मयूरभंज जिले में 6588, नवरंगपुर जिले में 2817 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 4173, नुआपड़ा जिले में 2087, पुरी जिले में 8205, रायगड़ा जिले में 6784, संबलपुर जिले में 4837, सोनपुर जिले में 2289 तथा सुंदरगढ़ जिले में 6414 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2963 हो गई है.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …