-
कहा- समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास
-
तन-मन-धन से करूंगा समाज की सेवा
-
कोरोना को हराने के लिए नियमों के पालन में एकजुटता का किया आह्वान
-
समाज में सहयोग की भावना को जगाये रखने की अपील
सुधाकर कुमार शाही, कटक
तेरापंथ सभा, कटक के अध्यक्ष के रूप में अशोक सिपानी को निर्विरोध चयनित कर लिया गया है. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. इसमें कहा गया है कि कटक तेरापंथ समाज के लिए गौरव की बात है कि तेरापंथ सभा के अध्यक्ष के रूप में अशोक सिपानी जैसे युवा नेता का निर्विरोध नेतृत्व मिला है. अशोक सिपानी को एक समाजसेवी और अच्छे कार्यकर्ता के रूप में कटक समाज में जाना जाता है. कटक समाज में ऐसे युवा नेता के सामने आने से खुशी की लहर है. समाज के सभी लोगों को अशोक से आशा है कि वे तन, मन और धन से सभा का नेतृत्व करें. इस कोविद काल में ज़ूम मीटिंग द्वारा अशोक सिपानी को समाज के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बधाई दी.
निर्विरोध चुने जाने के बाद सिपानी ने समाज के सभी सदस्यों और वरिष्ठों जनों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिसे तन-मन-धन से पूरी करने के लिए दिन-रात एक करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और रहूंगा. समाज को हमसे जो उम्मीदें, उसे हरसंभव पूरा करने के लिए प्रयास करूंगा. अध्यक्ष के नाते उन्होंने कटक में सभी लोगों से आग्रह किया कोरोना महामारी के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. एकजुटता हमें कोविद नियमों के पालन में दिखानी होगी. मास्क पहनना होगा, सामाजिक दूरी रखनी होगी और समाज में सहयोग की भावना को जगाये रखते हुए एक-दूसरे का जितना हो सके सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ कोविद नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है और जिंदगी को जिताना है. हम सभी की जागरूकता कटक में भाईचारे के मिशाल को कायम रखे. उन्होंने आह्वान किया कि आप जब घर से निकलें मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.