-
सीबीआई को जांच में हर प्रकार का दे रहा हूं सहयोग – मिश्र
भुवनेश्वर. राज्य सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री व बीजद के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान के विधायक देवी प्रसाद मिश्र के आवास पर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंची. सीबीआई टीम पहुंचने के बाद उन्होंने मिश्र के घर पर अनेक दस्तावेजों को खंगाला. लगभग दो घंटे तक रुकने के बाद वे लौट गये. इस दौरान मिश्र भी घर पर थे. उधर, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चिटफंड घोटाला मामले की जांच में वह पूर्ण रुप से सहयोग दे रहे हैं. उन्होने कहा कि जब भी सीबीआई की ओर से नोटिस हुई है, उन्होंने सहयोग किया है. आज सीबीआई टीम आने के बारे में उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनके पर्यटन मंत्री के कार्यकाल में कुछ कार्यों को लेकर कागज देखना चाहते थे. उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों को बताया कि वे सारे कागज पर्यटन विभाग के पास हैं. उल्लेखनीय है कि 2013 से सीबीआई इसमामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि दो घंटे के दौरान सीबीआई के अघिकारियों ने अनेक कागजों को देखा. हालांकि सीबीआई की ओर से इस बारे में किसी प्रकार आधिकारिक रुप से कुछ नहीं कहा गया है.