-
प्लस-2 में दाखिले के लिए काट आफ मार्क जारी
भुवनेश्रर. शुक्रवार को प्लस-2 में दाखिले के लिए पहली काट आफ मार्क जारी कर दी गई है. इस बार कटक के रेवेंशा जूनियर कालेज का काट आफ मार्क प्लस-2 कला, वाणिज्य व विज्ञान में सबसे अधिक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लस -2 विज्ञान में पूरे राज्य में रावेंशा जूनियर कालेज का काट आफ मार्क सर्वाधिक है. यहां पर काट आफ मार्क 89 प्रतिशत है. दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर के बीजेबी जूनियर कालेज है और यहां का काट आफ मार्क 88.6 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर ब्रह्मपुर के नीलकंठनगर सरस्वती शिशु मंदिर है जहां पर काट आफ मार्क 86.67 प्रतिशत है. इसी तरह प्लस-2 कला में दाखिले के लिए काट आफ मार्क रावेंशा जूनियर कालेज है. यहां का काट आफ मार्क 72.5 प्रतिशत है, जबकि दूसरे स्थान पर बीजेबी जूनियर कालेज है. यहां पर काट आफ मार्क 71.83 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर राउरकेला सरकारी जूनियर कालेज है. यहां का काट आफ मार्क 67.8 प्रतिशत है. वाणिज्य में भी रावेंशा का काट आफ मार्क सर्वाधिक है. वाणिज्य में दाखिले के लिए काट आफ मार्क 75.83 प्रतिशत है, जबकि दूसरे स्थान पर राउरकेला स्थित सरकारी जूनियर कालेज है. यहा पर काट आफ मार्क 75.5 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर बीजेबी जूनियर कालेज है. यहां का काट आफ मार्क 74 प्रतिशत है.