Home / Odisha / 14 सितंबर से मैट्रिक की पूरक परीक्षा

14 सितंबर से मैट्रिक की पूरक परीक्षा

भुवनेश्वर. आगामी 14 सितंबर से दसवीं बोर्ड की मैट्रिक की पूरक (सप्लिमेंटरी) परीक्षा आयोजित होगी. इसके साथ ही ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा भी इसी दिन से प्रारंभ होगी. ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी दी है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इस बार कुल 35,588 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठेंगे. इसमें 22,649 मैट्रिक पूरक परीक्षा तथा 12, 939 ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा में बैठेंगे. दोनों परीक्षाएं 14 सितंबर तक चलेंगी उधर विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने परीक्षा के दौरान कोविद गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के लिए 153 परीक्षा केन्द्र तथा ओपन स्कूल के लिए 88 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा के बाद कापियों के मूल्यांकन के लिए 13 व 7 मूल्यांकन केन्द् बनाये गये हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

Mr Swadesh Kumar Routray स्वदेश कुमार राउतराय

केंद्रीय बजट से रीयल एस्टेट सेक्टर को नीतिगत सुधारों की आस

किफायती आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने की उम्मीद किफायती आवास की परिभाषा को यूनिट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *