
भुवनेश्वर. इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (आईएमएमटी) में एसबीआई स्ट्रांग रूम से एक चार फीट लंबा कोबरा सांप मिला है. यह जानकारी बैंक सूत्रों ने दी है. सांप को देखने के बाद सांप हेल्पलाइन को फोन किया गया, जिसके आधार पर टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ा. सूत्रों ने बताया कि बैंक का कर्मचारी जब नकदी के लिए स्ट्रांग रूम में गया तो सांप को लोहे की चेस्ट के नीचे भागते हुए देखा और घबरा गया. इसके बाद बैंक के कर्मचारी सहम गये. फिर तुरंत सांप हेल्पलाइन को सूचित किया गया. इससे उनकी टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ लिया. बताया जाता है कि आईएमएमटी परिसर हरियाली से भरा है और साँप अक्सर परिसर में पाए जाते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
