-
धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को किया अनुरोध
भुवनेश्वर. भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट अधीन महेन्द्रगिरि का विकास करने के लिए राज्य सरकार केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर इस बारे में व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि भारत सरकार के इस मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना में रामायण सर्किट के अधीन महेन्द्रगिरि का विकास करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव देने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना में पर्यटन सुविधा को विकसित करने के लिए राज्य के अनेक स्थानों का चयन किया है. महेन्द्रगिरि को रामायण सर्किट के लिए, पुरी को कृष्णा सर्किट के लिए तथा गोपालपुर, बरकूल, सातपड़ा, टंपपड़ा को तटीय सर्किट के लिए चय़न किया गया है. 2016-17 वित्तीय वर्ष में गोपालपुर, बरकूल, सातपड़ा, टंपपड़ा के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने 70.82 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि महेन्द्रगिरि पूर्व घाट पर लस्थित तथा यह पर्वत रामायण के कथाबस्तु के साथ जुड़ा हुआ है. महेन्द्रगिरि का धार्मिक महत्व होने के कारण यहां सामाजिक व सांस्कृतिक पर्यटन की संभावना है. इससे स्थानीय इलाके में रोजगार का सृजन होगा तथा आर्थिक विकास में भी तेजी आयेगी. इस कारण मुख्यमंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि वह इसमें व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें तथा इस संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेंजे.