-
पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
-
मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भुवनेश्वर – राज्य में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म व अन्य हिंसा के मामलों के खिलाफ व राज्य सरकार की इन मामलों में कार्रवाई न करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर के लोवर पीएमजी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुलिस के बैरिकेड तोड़कर जाने का प्रयास किया । इस दौरान आंदोलन करने वाले छात्र-छात्राओं व पुलिस के बीच भिडंत हुई । इस घटना में विद्यार्थी परिषद के 13 कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। पुलिस ने परिषद के 3 सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है जिसमें से 103 छात्रा कार्यकर्ता शामिल हैं । इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे दुष्कर्म, उत्पीड़न आदि घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं राज्य की नवीन सरकार मुकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति अत्याचारों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। मयूरभंज जिले के राइरंगपुर महाविद्यालय के महिला अध्यापक के साथ दुष्कर्म किये जाने व थाने में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न किये जाने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। इसी तरह पुरी में पुलिस कर्मचारी ने ही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। नवीन पटनायक स्वयं गृह मंत्री हैं तथा उनके अधीन पुलिस विभाग है, लेकिन यहां पर रक्षक ही भक्षक बन रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते इस मुद्दे पर सड़क पर उतर रही है। यदि सरकार अभी भी नहीं चेती तो आंदोलन को आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अभिलाष पंडा, प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र, प्रदेश सह सचिव संगीता पंडा, प्रदेश सह छात्रा प्रमुख नंदिता नायक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सोनाली बेहेरा व अन्य लोगों ने नेतृत्व किया ।
मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे दुष्कर्म मामलों को रोकने में राज्य सरकार की नाकामी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने जाने वाले एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश एनएसयूआई संयोजक आदित्यप्रितम दास के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से पैदल लोकसेवा भवन जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस मुद्दे पर मिलने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। श्री दास ने कहा कि लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन नवीन पटनायक चुप्पी साधे हुए हैं। दोषियों को बचाया जा रहा है । यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में आगे और आंदोलन करने की चेतावनी दी ।