भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय कानून में संशोधन का विरोध किया है. परिषद ने कहा कि इससे कुलपति की पद की गरिमा का हनन होगा तथा उनके अधिकार संकुचित होंगे. यह शिक्षा के स्वायत्तता के खिलाफ है. राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ परिषद के कार्यकर्ताओं ने मास्टर कैंटिन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र ने कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति जरिये विश्वविद्यालयों को अधिक स्वायत्तता देने की बात कर रही है, वहीं राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के अधिकारों को कम करने का प्रयास कर रही है. परिषद इसके खिलाफ आगामी दिनों में आंदोलन करेगी. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मलिक, प्रदेश सह सचिव बुद्धदेव बाघ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु साहु, दीप्तिमयी बेहरा, सूर्य प्रकाश कर व महानगर सचिव संबित प्रसाद राउत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
