भुवनेश्वर. कोरोना के कारण जहां छात्र– छात्राओं की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है, वहीं अभिभावकों का रोजगार भी इससे प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार ने 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने के लिए निर्णय लिया है, ऐसे में स्कूल फीस को भी कम से कम तीस प्रतिशत तक माफ किया जाए. कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञानदेव बेउरा व प्रशांत सतपथी ने यह मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए कुछ रचनात्मक सुझाव सरकार को दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. यह दुखद है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तत्काल 30 प्रतिशत स्कूल फीस छोड़ने के बारे में आदेश जारी करे तथा इस राशि की भरपाई सरकार करे. इससे अभिभावक व स्कूल प्रबंधन दोनों को लाभ होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
