भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 63209 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 77925, आंटिजेन 55780 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 134 है. अब तक राज्य में 14,85,167 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज गंजाम जिले में आज 196 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16936 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 732, बालेश्वर जिले में 3175 , बरगढ़ जिले में 1488 , भद्रक जिले में 2336 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1520, बौध जिले में 543 , कटक जिले में 6525 , देवगढ़ जिले में 167, ढेंकानाल जिले में 1296 , गजपति जिले में 2755 व जगतसिंहपुर जिले में 1580 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 3305, झारसुगुड़ा जिले में 939, कलाहांडी जिले में 1160, कंधमाल जिले में 2006, केन्द्रापड़ा जिले में 1385, केन्दुझर जिले में 1593 तथा खुर्दा जिले में 13338 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 2985, मालकानगिरि जिले में 2093, मयूरभंज जिले में 2506, नवरंगपुर जिले में 919, कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है.
नयागढ़ जिले में 2561, नुआपड़ा जिले में 340, पुरी जिले में 2965, रायगड़ा जिले में 3566, संबलपुर जिले में 2270, सोनपुर जिले में 531 तथा सुंदरगढ़ जिले में 4087 मामले सामने आये हैं.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …