-
अध्यक्ष समेत पूरी टीम ने जतायी संवेदना
कटक. आज मंगलवार शाम ४:३० बजे कटक मारवाड़ी समाज के उपाध्यक्ष मनोज नांगलिया की माताश्री संतोषी देवी नांगलिया का अचानक निधन हो गया. मंगलवार की शाम कोरोना टेस्ट करवाने के लिए जाते समय एवं थोड़ी देर के बाद कोरोना टेस्ट नेगेटिव (-ve) आने के बाद अचानक उनकी तबीयत उसी अस्पताल के सामने बिगड़ गई एवं वह अचेत हो गईं. अश्विनी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. उसके तुरंत बाद उनका शव उनके घर के पास लाया गया, क्योंकि उनके घर में दो सितंबर तक क्वारेंटाइन के पोस्टर लगे हुए हैं. उनके पुत्रों एवं सगे संबंधियों ने उनके शव को घर के अंदर नहीं लाया. दूर से ही देख कर रीति रिवाज़ के साथ परिवार के लोगों ने अंतिम दर्शन किया. शाम ६:३० बजे उनके शव का सत्कार स्थानीय खननगर श्मशान घर मै सभी कोविद-19 नियमों को पालन करते हुए किया गया. उनके निधन पर कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सलाहकार रणन बागड़िया, सचिव हेमन्त अग्रवाल, कैलाश प्रसाद सांगानेरिया व पूरी टीम ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा अमर आत्मा की सद्गति की कामना की है.