कृष्ण कुमार मोहंती, बालेश्वर : इस साल कोरोना के चलते चारों तरफ गणेश पूजा फीका पड़ गया है। ना तो पूजा मंडप, ना तो साज-सज्जा, ना ही कोई आकर्षण देखने को मिला. इसकी वजह से हर साल की तरह इस साल नृत्य और संगीत अनुष्ठान में छात्र-छात्राओं के बीच में कोई उत्सुकता दिखाई नहीं दी. कोविद-19 के नियम मानते हुए बहुत कम जगह में छोटा-मोटा गणेश का पूजा दिखाई दी. इस तरह बालेश्वर की नाच डांस अकादमी की गणेश पूजा में भी बिना कोई छात्र-छात्रा तथा अभिभावक पूजा विधि यथावत की गई, जिसमें अकादमी के मुख्य अरुणांशु करता बने थे और छात्र छात्रा और अभिभावक के मंगल कामना की.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …