-
राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में युरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन
-
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्री मंडाविया से की बात
भुवनेश्वर. अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन किये जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तेज धाविका दूति चांद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दूति चांद ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है. उनकी यह सफलता नयी पीढ़ी को प्रेरणा देगी.
इधर, राज्य में यूरिया उर्वरक की कमी को लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया से टेलीफोन पर बात की. चालू खरीफ ऋतु में ओडिशा के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने के लिए मंडाविया ने आश्वासन दिया. बातचीत के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रधान ने कहा कि यूरिया उर्वरक की कमी को लेकर विभिन्न इलाकों से शिकायतों के बाद नवरंगपुर के पूर्व सांसद बलभद्र माझी ने उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद प्रधान ने उनसे टेलीफोन पर बात की.