-
हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई को किया चरितार्थ

कटक. द स्माइलिंग ओडिशा एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को कोविद-19 के तहत पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. द स्माइलिंग ओडिशा के अध्यक्ष अशाफ अली के नेतृत्व में कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. स्माइलिंग ओडिशा की ओर से लॉकडाउन एवं शॉटडाउन के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के उपरांत अजय मिश्रा के द्वारा कई देश भक्ति गीत भी गाए गए, जिसे सुन सब झूम उठे.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान स्माइलिंग ओडिशा एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसने लॉकडाउन के दौरान मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गिरजाघर को सेनीटाइजर कर यह साबित कर दिया कि कटक शहर सही में भाईचारे का शहर है. बचपन से पढ़ते आ रहे हैं हिंदू-मुस्लिम- सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई को स्माइल ओडिशा ने चरितार्थ कर दिखाया. इस कार्यक्रम में स्माइल ओडिशा के राज्य अध्यक्ष शक्ति मोहंती, राज्य सचिव महेंद्र विश्वाल, सहित आशीष रहमान, प्रदीप सामल, जगन्नाथ दास, अब्दुल इमरान, शेख काला, हृषिकेश सेठी, प्रतीक रंजन, शेख अमन, सोम सार्थक, जसवंत बेहरा, शेख अजर, अजय मिश्रा, अभिजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
