भुवनेश्वर. 23 सितंबर को दिनकर जयंती है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से एक अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इसमें छोटे और युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए कुछ नियम भी तय किये गये हैं. प्रतियोगिता दिनकर जी के काव्यपाठ से संबंधित होगी. यह प्रतियोगिता दो समूहों कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में होगी. कनिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष तक की उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे तथा वरिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. काव्यपाठ का समय कनिष्ठ वर्ग के लिए 1:30 से दो मिनट तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए दो से तीन मिनट होगा. कविता का चयन प्रतियोगी स्वयं करेंगे. कविता शुद्ध और प्रामाणिक होनी चाहिए. अलग-अलग मुक्तकों की बजाय एक ही भाव की कविता या प्रसंग होना चाहिए. कविता ओज, शृंगार, प्रबोधन, व्यंग्य, करुणा, मानवीय सरोकार किसी भी पक्ष से संबंधित हो सकती है. आकलन का आधार आत्मविश्वास, पूर्ण स्मरण, शुद्ध उच्चारण, हाव-भाव और प्रभावी प्रस्तुति होगा. समय-सीमा से कम या अधिक बोलने वाले वाचकों के अंक काटे जाएँगे. कागज़ देखकर पढ़ने वाले को प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिलेगा. देशभर के प्रतियोगी अपनी कविता की वीडियो यूट्यूब पर बनाएँगे. उसे अनलिस्टेड मोड पर रखेंगे तथा उसका लिंक अपने कनिष्ठ या वरिष्ठ वर्ग के निम्नलिखित लिंक पर अपलोड करेंगे. इससे संबंधित और कई नियम भी बनाये गये हैं. भाग लेने के लिए एक आनलाइन फार्म जारी किया गया है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8127777477 जारी किया गया है.
Check Also
एम्स भुवनेश्वर ने सुशासन दिवस पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती पर किया गया स्मरण भुवनेश्वर। एम्स भुवनेश्वर ने आज सुशासन …