-
पति की लंबी उम्र की कामना के साथ रखी 24 घंटे का उपवास

कटक. कटक सहित आस-पास के शहरों में महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर हरितालिका तीज मनायी. मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है. पति की लंबी उम्र के लिए इस हरितालिका तीज व्रत को महिलाओं ने अपने-अपने घरों में मनाया. मान्यता है कि जो भी सौभाग्यवती महिला इस दिन व्रत रखती है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

इस व्रत के प्रभाव से कई सौभाग्यवती महिलाओं ने अपने पति की प्राणों की रक्षा की है. यह हरितालिका तीज भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को किया जाता है. माता पार्वती ने हरितालिका तीज का कठोर व्रत कर भगवान शिव को प्राप्त की. इस व्रत में महिलाएं 24 घंटे निर्जला उपवास रहती हैं. यह पर्व खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में मनाया जाता है. एक मान्यता यह भी है कि अगर कोई कुमारी लड़की इस व्रत को करती है तो उसे मनपसंद वर की प्राप्ति होती है. शुक्रवार को महिलाओं ने बड़े ही निष्ठा के साथ भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना करते हुए इस हरितालिका तीज व्रत का पालन किया. शनिवार को सुबह विसर्जन के साथ पूजा का समापन कर महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर पारण किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
