-
लोगों को जागरूक करने का उठाया बीड़ा
-
गणेश पूजन के मौके पर जांच उपकरणों का हुआ लोकार्पण

कटक. कटक नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कटक मारवाड़ी समाज के स्वयंसेवक कोरोना के लक्षणों की जांच करेंगे. साथ ही इस क्षेत्र में कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा कटक मारवाड़ी समाज ने उठाया है. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
कटक मारवाड़ी समाज की ओर से इसके कार्यालय में भगवान गणेश की पूजा की गयी. इस दौरान कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला, पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मुख्य सलाहकार रमण बागड़िया, सहसचिव सरत सांगानेरिया, कार्यकारिणी सदस्य अन्नू कमानी, तरुण चौधरी, मनोज उदयपुरीया, पवन सैन, अनिल बानपुरिया, श्याम चौधरी आदि अनेक कार्यकताओं की उपस्थिति में गणाधिपति श्री गणेश की पूजा की गयी.

पूजा-अर्चना के बाद कृष्णा केमिकल एजेन्सी के अधिकारी डॉक्टर दामोदर केजरीवाल एवं उनके परिवार ने लोगों की जांच के लिए आक्सीजेन जेनेरेटिंग मशीन एवं १० ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया और इस उपकरणों का लोकार्पण भी किया गया. बहुत जल्द ही कटक मारवाड़ी समाज के स्वयंसेवक सीएमसी के स्वास्थकर्मियों के साथ मिलकर घर-घर घुमकर कोरोना के लक्षणों की जांच करेंगे एवं लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान भगवान गणेश कोरोना से मुक्ति की कामना की गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
