भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गई. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी की दूर दृष्टि वाले व्यक्ति थे. वे मानवीय चेतना से ओतोप्रोत थे. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिश्वाल, रामचंद्र खुंटिया, जयदेव जेना, शरत पटनायक, सुरेश राउतराय, शिवानंद राय व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेस भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …