-
पीएसओ एवं ड्राइवर भी हुए संक्रमित
भुवनेश्वर. ओडिशा में और एक विधायक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. भुवनेश्वर मध्य के विधायक अनंत नारायण जेना कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसकी जानकारी खुद विधायक ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट कर अनंत नारायण जेना ने लिखा है कि कोविड का लक्षण दिखाई देने के बाद वह अपना टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. वह स्वस्थ हैं और अपने घर पर संगरोध पर हैं. ऐसे में अपने संपर्क में आने वाले लोगों को संगरोध में रहने के लिए विधायक अनंत नारायण जेना ने अनुरोध किया है. इसके अलावा उनके पीएसओ एवं ड्राइवर को भी कोरोना होने की बात पता चली है. गौरतलब है कि पिछले 17 तारीख को श्रम एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुशांत सिंह कोरना पाजिटिव पाए गए थे. इसे लेकर ट्वीट कर सुशांत सिंह ने जानकारी दी थी. इससे पहले राज्य के पांच विधायक कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें बालेश्वर जिले के नीलगिरि एवं रेमुणा, कटक जिले के सालेपुर, गंजाम जिले के पोलसरा विधायक तथा खंडपड़ा विधायक को कोरोना हो चुका है. इसके अलावा बरगड़ के सांसद सुरेश पुजारी भी पाजिटिव हुए हैं.