Home / Odisha / राउरकेला में फर्जी आईपीएस महिला गिरफ्तार

राउरकेला में फर्जी आईपीएस महिला गिरफ्तार

  • पुलिस की वर्दी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और फर्जी दस्तावेज जब्त

राउरकेला. राउरकेला के उदित नगर में एक फर्जी आपीएस महिला अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वह अपना परिचय एक आईपीएस अधिकारी के रूप में दे रही थी तथा उसपर एक फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगाया गया है. उसकी पहचान भद्रक जिले के धामनगर क्षेत्र की मूल निवासी सरमिष्ठा बेहरा के रूप में की गई. राउरकेला पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और फर्जी दस्तावेज जब्त की है. वर्दी में दिख रही महिला  बसंती कॉलोनी इलाके में एक बाइक शोरूम में गयी और खुद की पहचान एक आईपीएस अधिकारी के रूप में दी. उसने फर्जी दस्तावेज, आईपीएस पहचान पत्र, दो खाली चेक और शोरूम में 25,000 रुपये नकद दिए. उसने एक फाइनेंस कंपनी के जरिए लोन पर 1.90 लाख रुपये की बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी. चूंकि उसके दस्तावेज नकली थे, इसलिए उसके नाम पर शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए उसके मोबाइल फोन गतिविधि के माध्यम से ट्रैक किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे सीआरपीसी की धारा 41 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 3,000 करोड़ से मंजूर

ओडिशा के सौर ऊर्जा उत्पादन का हब बनने की संभावना भुवनेश्वर। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *