भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने विशेष रणनीति प्रस्तुत करते हुए राज्य के सात मेडिकल कालेजों के वरिष्ठ प्रोफेसरों को लेकर एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के सदस्य राज्य के 30 जिलों का दौरा कर कोरोना चिकित्सा की व्यवस्था को देखेंगे और इसे कम करने को लेकर परामर्श देंगे. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन सात मेडिकल कालेजों के प्रोफेसरों को लेकर यह कमेटी गठित की गई है, उसमें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल, ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल, बुर्ला स्थित वीमसार मेडिकल कालेज व अस्पताल, बलांगीर के भीमभोई मेडिकल कालेज व अस्पताल, कोरापुट के एसएलएन मेडिकल कालेज व अस्पताल, बालेश्वर के एफएम मेडिकल कालेज व अस्पताल तथा बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कालेज व अस्पताल शामिल हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …