Home / Odisha / ओडिशा में 10 और लोगों की कोरोना से मौत

ओडिशा में 10 और लोगों की कोरोना से मौत

  • कुल मौतों की संख्या 372 हुई

भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में और 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में गंजाम जिले से चार, सुंदरगढ़ जिले से दो, भुवनेश्वर से दो तथा बरगढ़ व भद्रक जिले से 1-1 मरीजों की मौत हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बरगढ़ जिले के 46 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. वह उच्च रक्तचाप व डाइबिटीज से पीड़ित था. भद्रक जिले  की एक 30 साल की महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. भुवनेश्वर के एक 32 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. वह उच्च रक्तचाप व डाइबिटीज से पीड़ित था. भुवनेश्वर के एक और 80 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष  की मौत हो गई है. वह उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले के एक 55 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. इसी जिले की 55 साल की एक और कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हुई है.  वह उच्च रक्तचाप व डाइबिटीज से पीड़ित थी. इसी तरह गंजाम जिले की एक 73 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. गंजाम जिले के ही एक 58 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. गंजाम   जिले के ही एक और एक 50 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. गंजाम जिले के ही एक और 42  साल के कोरोन संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *