भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से आज सचेतक कमेटी के सदस्यों के बीच कोरोना को लेकर किट प्रदान किया गया. इस किट में थर्मल स्कैनर, पल्स एक्सीमीटर, दस्ताना, सेनिटाइजर, सचेतक टी-शर्ट तथा टोपी प्रदान की गयी. यह कमेटी कोरोना को लेकर जनता के बीच जागरुकता फैलाने में जुटी है.
Check Also
तथागत ने की उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजद के रूख की आलोचना
कहा – बीजद का मतदान से दूर रहना राजनीतिक आत्महत्या भुवनेश्वर। पूर्व बीजद …