भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से आज सचेतक कमेटी के सदस्यों के बीच कोरोना को लेकर किट प्रदान किया गया. इस किट में थर्मल स्कैनर, पल्स एक्सीमीटर, दस्ताना, सेनिटाइजर, सचेतक टी-शर्ट तथा टोपी प्रदान की गयी. यह कमेटी कोरोना को लेकर जनता के बीच जागरुकता फैलाने में जुटी है.
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …