भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से आज सचेतक कमेटी के सदस्यों के बीच कोरोना को लेकर किट प्रदान किया गया. इस किट में थर्मल स्कैनर, पल्स एक्सीमीटर, दस्ताना, सेनिटाइजर, सचेतक टी-शर्ट तथा टोपी प्रदान की गयी. यह कमेटी कोरोना को लेकर जनता के बीच जागरुकता फैलाने में जुटी है.
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …