भुवनेश्वर. आगामी 21 अगस्त से प्लस-2 में दाखिले के लिए राज्य में आवेदन किया जा सकेगा. राज्य के विद्यालय व उच्च शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 21 अगस्त से 4 सितंबर तक सैम्स सेंटरों के जरिये छात्र-छात्राएं विभिन्न जूनियर महाविद्यालयों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आवेदन की फीस को घटाया है. साधारण वर्ग के लिए फीस दो सौ रुपये तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए फीस 100 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि सितंबर 9 को पहली मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी.