
भुवनेश्वर. कटक के उद्योगपति और समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल का निधन हो गया है. उन्होंने अपोलो अस्पताल में कल तड़के तीन बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन से कटक में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन शोक व्यक्त करते हुए स्तंभकार अरुण पंडा ने कहा कि राधु भाई एक महान आत्मा थे. वह बहुत ही सरल, उदासीन समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और कटक के एक प्रमुख व्यापारी थे. वह एक सम्मानित ब्रम्हा कुमार थे. उन्होंने अग्रवाल विकास ट्रस्ट (ट्रस्टी), नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम (ट्रस्टी), कटक मारवाड़ी समाज (सदस्य), श्री गोपाल कृष्ण गोशाला, स्वर्ग धाम (खपूरिया), श्री श्याम बाबा मंदिर (विशेष सहयोगी), श्री बाबा खाटू श्याम नारायण ट्रस्ट (ट्रस्टी) में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन की.
उनके निधन पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी (सेवक) ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राधेश्याम अग्रवाल का निधन उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस संस्था के प्रति दिये गये उनका योगदान युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
