शैलेश कुमार वर्मा, कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक सृजन शाखा द्वारा दीपोत्सव कर महोत्सव मनाया गया. अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन महोत्सव की सभी बहनों ने अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर एवं रंगोली से सजाकर एक-दूसरे को बधाईयां दी. शाखा की बहनों ने कहा कि आखिर 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के पश्चात यह मंगलमय अवसर आया है. आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला दिन है जहां आप और हम सब स्वर्णिम काल के साक्षी बनेंगे. अपार खुशी, आनंद उमंग एवं उल्लास के साथ आज का दिन जीवन में श्रेष्ठतम दिन हो ऐसा लग रहा है कि मानव जीवन लेना सफल हो गया. अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि आओ हम सब मिलकर हिंदुत्व का पताका लहराते हैं. हम सब मिलकर रामलला मंदिर निर्माण दिवस को खास बनाते हैं. दीपों से देश को जगमगाते हैं, आओ हम सब मिलकर हिंदुत्व का मान बढ़ाते हैं. आज का शुभ दिन आया है. इस दिन को खास बनाते है. आओ हम सब मिलकर दीप जलाकर खुशियों से हम नींव रखते हैं, खुशी के दीप जलाकर दीप दिवाली मनाते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव सरोज अग्रवाल अंजू टेकरीवाल, वृंदा बजाज, मनीषा चौधरी, अंजना कोठारी, सपना अग्रवाल, सविता झुनझुनवाला, रेखा शर्मा, सुनीता शर्मा, कविता बजाज, मीनाक्षी सिंगल, पिंकी मोड़ा, रिद्धि अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मंजुला सेठया, सुनीता मोदी एवं रिया गोयल ने दीप उत्सव करके खुशियां मनाई. शाखा की अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन में श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा भगवान राम आनंद के सागर है. उस महासागर की एक बूंद तीनों लोकों को शांति प्रदान करने वाली है. उस सुख के धाम का नाम “राम है, जो संपूर्ण लोक को विश्राम देने वाला है. जो कण-कण में रमा हो और सृष्टि के हर तत्व में विद्यमान हो उसे राम कहते हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …