-
कई संस्थानों और मीडियाकर्मियों को जानकारी नहीं

भुवनेश्वर. मीडियाकर्मियों के लिए बीएमसी का जांच कैंप सवालों के घेरे में आ गया है. राजधानी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भुवनेश्वर नगर निगम ने मीडियाकर्मियों खासकर रिपोर्टर, फोटोग्राफर और कैमरा मैन की एंटीजेन जांच के लिए एक कैंप का आयोजन किया. यह कैंप शहीदनगर कल्याण मंडप में लगाया गया था. यह जानकारी बीएमसी ने ट्वीट कर दी है. बीएमसी के इस ट्वीट के बाद मीडियाकर्मियों ने एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेनी शुरू की, लेकिन कइयों को इसकी जानकारी थी और ना ही उनको उनके कार्यालय को इसकी सूचना दी गयी थी. बीएमसी के इस कैंप को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं कि इस कैंप के आयोजन की जानकारी कई मीडिया संस्थानों को क्यों नहीं दी गयी. सवाल उठने लगा है कि क्या बीएमसी ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए इस कैंप का आयोजन किया था या उसको सही मायने में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. इतना ही नहीं, इस कैंप के आयोजन की जानकारी जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को भी नहीं थी. इस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनको इसकी सूचना नहीं है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
