-
एक की जान अन्य बीमारी से गयी
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना के छह मरीज समेत सात लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत अन्य बीमारी की वजह से हुई है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है और अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 21 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
अन्य वजह से गंजाम जिले का एक 17 वर्षीय कोविद पॉजिटिव मरीज की मौत टर्मिनल लंग कैंसर से हुई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से मरने वालों में से चार गंजाम जिले के हैं, जबकि एक-एक कटक व खुर्दा जिले से हैं. गंजाम जिले से कोरोना में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी आयु 45, 63, 72 व 49 साल है. ये सभी पुरुष हैं. कोरोना के कारण गंजाम जिले के 45 साल के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह डाइबिटिज व रक्तचाप का मरीज था. इसी तरह 72 साल के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह डाइबिटिज, हर्ट व किडनी रोग से पीड़ित था. इसी तरह 49 साल के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह डाइबिटिज से पीड़ित था.
खुर्दा जिले के भुवनेश्वर से एक 67 साल के व्यक्ति की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है. वह डाइबिटिज, रक्तचाप व क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित थे. इसी तरह कटक जिले से एक 40 साल के एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना विभाग ने दी है.