-
कुल मरीजों की संख्या 704 हुई, 368 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र मे कोरोना के 64 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इस क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 704 हो चुकी है. इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 327 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. बीएमसी क्षेत्र में 368 सक्रिय मामले हैं. साथ ही 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.