-
कोरोना नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने लगायी रोक
अमित मोदी, अनुगूल
जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत जिलाधिकारी ने दो कोरोना हाटस्पाट जिलों गंजम और जाजपुर से लोगों के अनूगूल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार मोहंती ने गंजाम और जाजपुर जिलों के लोगों के जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर गंजाम और जाजपुर जिलों में से कोई भी व्यक्ति विशेष वजहों से इस जिले में आता है तो उसे 14 दिनों की अवधि के लिए संस्थागत संगरोध में रखा जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ और यह पिछले सभी आदेशों को प्रभावित करेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इन दिनों गंजाम और जाजपुर जिले में संक्रमितों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गयी है. इसलिए इस जिले में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को इन नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है. लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया है.