-
राज्य में कुल पाजिटिव मामले 11956 हुए
-
कोरोना से कुल मृत्यु संख्या 56 हुई
-
अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 17 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चार मरीजों समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है और 755 नये संक्रमित पाये गये हैं. गत 24 घंटों में राज्य में और चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कारण हुए मौतों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. राज्य़ के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी गंजाम जिले के हैं तथा सभी पुरुष हैं. उनकी आयु 32, 41, 48 व 58 साल है. 41 वर्षीय व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. इसी तरह 48 साल व 32 साल के व्यक्ति डाइबिटिज से पीड़ित था. कोरोना के कारण अभी तक गंजाम जिले में ही 34 लोगों की मौत हो चुकी है. कटक में पांच व खुर्दा जिले में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह पुरी, बरगढ़, सुंदरगढ़, अनुगूल, जाजपुर, गजपति, रायगड़ा, भद्रक व केन्द्रापड़ा जिले से एक-एक संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
इनके अलावा अन्य दो मरीजों की मौत दूसरे वजहों से हुई है. इनमें से एक मामला सुदंरगढ़ जिले का है, जहां 57 साल के वृद्ध की मौत हुई है. वह फेफड़े के कैंसर से जूझ रहा था. दूसरा मामला भद्रक का है. यहां 70 साल का वृद्ध की मौत हुई है. यह भी कैंसर से जूझ रहा था. इस वर्ग में मरने वालों की संख्य 17 हो चुकी है.
ओडिशा में आज एक ही दिन में रिकार्ड संख्या में कोरोना के मामले सामने आये हैं. आज एक ही दिन में 755 नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 755 नये मामलों में से 508 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 247 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 23 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से सर्वाधिक 320 नये मामले सामने आये हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में सर्वाधिक 260 नये कोरोना मामले सामने आये हैं. इसी तरह अनुगूल जिले से 3, बालेश्वर जिले से 9, बरगढ़ जिले में एक, भद्रक जिले से दो, बलांगीर जिले से 12, कटक जिले से 55 नये मामले सामने आये हैं.
इसी तरह देवगढ़ जिले से चार, ढेंकानाल जिले से चार, गजपति जिले से 30, जगतसिंहपुर जिले से पांच, जाजपुर जिले से 86, कंधमाल जिले से दो तथा केन्द्रापड़ा जिले से पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्दुझर जिले से 32, खुर्दा जिले से 59 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से पांच, मालकानगिरि जिले से 18, मयूरभंज जिले से 12, नयागढ़ जिले से 16 व पुरी जिले से 11 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर जिले से दो तथा सुंदरगढ़ जिले से 62 संक्रमित पाये गये हैं.