भुवनेश्वर. गुरुवार को रिकार्ड संख्या में 401 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7407 हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से सर्वाधिक 100 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह गजपति जिले से 67, कटक जिले से 42, जाजपुर जिले से 32 तथा देवगढ़ से 19 व कोरापुट से 18 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. केन्दुझर जिले से 10, मालकानगिरि जिले से 10, जगतसिंहपुर जिले से 9, झारसुगुड़ा व मयूरभंज जिले से 6-6 लोग स्वस्थ हुए हैं. नयागढ़ व संबलपुर जिले से 5-5 तथा नवरंगपुर जिले से चार, केन्द्रापड़ा से 3, ढेकानाल से 2 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
