-
पूर्व मंत्री डा नृसिंह साहू को महासचिव के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास की जिम्मेदारी मिली
-
पूर्व सांसद कलिकेश सिंहदेव व राज्य सरकार में मंत्री अशोक पंडा महासचिव के साथ-साथ सामाजिक विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के मुखिया तथा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के 15 नेताओं को बीजद के वरिष्ठ महासचिव के रुप में सांगठनिक जिम्मेदारी दी है. पूर्व मंत्री डा नृसिंह साहू को महासचिव के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास की जिम्मेदारी दी है. पूर्व सांसद कलिकेश सिंहदेव व राज्य सरकार में मंत्री अशोक पंडा को महासचिव की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक विकास की जिम्मेदारी दी है. विधायक प्रीतिरंजन घड़ाई को भी महासचिव के साथ-साथ सामाजिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार में मंत्री डा अरुण साहू व विधायक रोहित पुजारी को महासचिव बनाये जाने के साथ-साथ कला, संस्कृति व मानव संसाधन की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मंत्री तथा विधायक अतनु सव्यसाची नायक को महासचिव बनाये जाने के साथ-साथ ओडिशा मो परिवार की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. पूर्व मंत्री रवि नारायण नंद व पूर्व विधायक राजेन्द्र ढोलकिया को महासचिव बनाये जाने के साथ-साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार में मंत्री नव किशोर दास व प्रताप जेना को पार्टी के महासचिव के साथ-साथ सशक्त ओडिशा की जिम्मेदारी दी गई है. सांसद रमेश माझी व पूर्व मंत्री सरोजिनी हेम्ब्रम को महासचिवन के साथ-साथ जनजाति व अल्पसंख्यक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह पूर्व मंत्री शशिभूषण बेहरा व सुमित्रा जेना को पार्टी के महासचिव के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण व अनुसूचित जाति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.