Home / Odisha / खतरनाक हुई हवा, तालचेर में एक्यूआई 400 के पार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

खतरनाक हुई हवा, तालचेर में एक्यूआई 400 के पार

  •         देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

  •         सख्त पाबंदियां लागूग्रैप स्टेज-के तहत दिन के लिए प्रतिबंध

  •         धूल-धुएं पर लगेगा ब्रेक

अनुगूल। ओडिशा के प्रमुख कोयला व औद्योगिक क्षेत्र तालचेर में हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से 400 के पार दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसारवर्ष 2026 की शुरुआत में ही तालचेर देश के सबसे प्रदूषित कस्बों में गिना जाने लगा हैजिससे आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है।

लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) स्टेज-के तहत तालचेर नगरपालिका क्षेत्र में सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।

धारा 163 के तहत आदेशप्रशासन सख्त

अनुगूल जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि तालचेर में हवा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी हैजिसे नियंत्रित करने के लिए तत्काल कठोर कदम जरूरी हैं।

क्या-क्या रहेगी पाबंदी

·        शाम बजे से सुबह 10 बजे तक सभी निर्माण कार्यों पर रोक

·        नगरपालिका सीमा में तोड़फोड़ और मिट्टी कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित

·        सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए नगरपालिकाएनएचएआई और एमसीएल दिन में कम से कम तीन बार पानी का छिड़काव करेंगे

·        भारी ट्रकों के शहर में प्रवेश पर रोक

·        कचराकोयला या किसी भी प्रकार की खुली आग जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध

·        दिन के समय कोयला और राख ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही सीमित

·        एनएच-149 पर केवल ढंके हुए ट्रकों को अनुमति

·        निर्माण स्थलों पर पानी छिड़काव सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एनएचएआई और एनएच डिवीजनपाललाहाड़ा की होगी

दिन तक रहेगी सख्त निगरानी

यह आदेश दिनों तक प्रभावी रहेगा और धारा 163(2) के तहत लागू किया गया है। पुलिसआरटीओ समेत सभी संबंधित विभागों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं तालचेर के उप-जिलाधिकारी को रोजाना निगरानी कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आम बस दुर्घटना को लेकर ऑटो महासंघ का प्रदर्शन

आम बस सेवा के लिए स्पष्ट और अलग नियमावली नहीं होने के कारण हो रही …