Home / Odisha / ढेंकानाल से उठी छोटे-मझोले अखबारों की बुलंद आवाज
ALL INDIA SMALL & MEDIUM NEWS PAPERS FEDERATION

ढेंकानाल से उठी छोटे-मझोले अखबारों की बुलंद आवाज

  • ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन की अहम बैठक

  • सरकार से ठोस समाधान की मांग

ढेंकानाल। लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले छोटे और मझोले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की चुनौतियों को लेकर ढेंकानाल में एक निर्णायक और ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन की ओडिशा इकाई की कार्यकारिणी बैठक में राज्यभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों और सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी समस्याएं रखीं और सरकार से तत्काल व ठोस हस्तक्षेप की मांग की।

लोकतंत्र की रीढ़ हैं छोटे अखबार: सुधीर पंडा

ALL INDIA SMALL & MEDIUM NEWS PAPERS FEDERATION की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्वी भारत से भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पंडा ने कहा कि छोटे-मझोले अखबार लोकतंत्र की वास्तविक आवाज़ हैं, जो अंतिम व्यक्ति तक सच पहुंचाते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इन अखबारों की उपेक्षा हुई तो इसका सीधा असर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पड़ेगा।

समस्याओं पर गहन मंथन, सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित

बैठक में फेडरेशन के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने वर्तमान मीडिया परिदृश्य, आर्थिक दबाव, नीतिगत असमानता और प्रशासनिक उपेक्षा जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाया। लंबे मंथन के बाद सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें छोटे और मझोले समाचार पत्रों के अधिकारों की रक्षा, समान अवसर और सम्मानजनक कार्यपरिस्थितियों की मांग की गई।

मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार तक पहुंचेगी आवाज़

फेडरेशन ने निर्णय लिया कि यह प्रस्ताव ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ-साथ केंद्र सरकार के संबंधित मंत्री को भी सौंपा जाएगा, ताकि समस्याएं केवल फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि नीतिगत निर्णयों में तब्दील हों।

एकजुटता का संदेश, संघर्ष की रूपरेखा तैयार

बैठक के दौरान यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरा कि छोटे-मझोले अखबार अब खामोश नहीं रहेंगे। संगठित प्रयासों के जरिए अपने अधिकारों और सम्मान के लिए संवैधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष किया जाएगा।

ढेंकानाल में ALL INDIA SMALL & MEDIUM NEWS PAPERS FEDERATION की यह बैठक न केवल एक संगठनात्मक कार्यक्रम रही, बल्कि यह स्वतंत्र पत्रकारिता और जमीनी मीडिया के संरक्षण की दिशा में एक मजबूत शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आम बस दुर्घटना को लेकर ऑटो महासंघ का प्रदर्शन

आम बस सेवा के लिए स्पष्ट और अलग नियमावली नहीं होने के कारण हो रही …