-
30 हजार से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल, जांच निर्णायक मोड़ पर
ब्रह्मपुर। ओडिशा के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीतावास पंडा की नृशंस हत्या के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। ब्रह्मपुर पुलिस ने रविवार को इस बहुचर्चित हत्याकांड में 30 हजार से अधिक पन्नों का विस्तृत आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया। खास बात यह रही कि यह कार्रवाई अवकाश के दिन की गई, जिससे मामले की गंभीरता और प्राथमिकता साफ झलकती है।
जांच का अहम पड़ाव, मुकदमे की राह हुई साफ
आरोपपत्र दाखिल होने के साथ ही यह मामला मुकदमे की प्रक्रिया की ओर बढ़ गया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, यह चरण पूरे प्रकरण में निर्णायक साबित होगा और न्यायिक कार्यवाही को गति देगा।
6 अक्टूबर को हुई थी निर्मम हत्या
पीतावास पंडा की पिछले वर्ष 6 अक्टूबर को निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर लंबे समय तक गहन जांच की और बड़ी मात्रा में दस्तावेजी, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए।
16 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व विधायक भी शामिल
अब तक इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पूर्व विधायक विक्रम पंडा भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी से मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपपत्र में गवाहों के बयान, फोन संपर्क से जुड़े विवरण, वैज्ञानिक परीक्षण रिपोर्ट और अन्य अहम साक्ष्य शामिल किए गए हैं, जो साजिश से लेकर हत्या के क्रियान्वयन तक की कड़ियों को जोड़ते हैं।
महीनों की मेहनत का नतीजा
यह विशाल आरोपपत्र कई महीनों तक चली सतत जांच का परिणाम है, जिसमें पुलिस की अनेक टीमों ने समन्वय के साथ काम किया। अब न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही चलेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
