Home / Odisha / आम बस दुर्घटना को लेकर ऑटो महासंघ का प्रदर्शन
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आम बस दुर्घटना को लेकर ऑटो महासंघ का प्रदर्शन

  • आम बस सेवा के लिए स्पष्ट और अलग नियमावली नहीं होने के कारण हो रही हैं

  • इस तरह की दुर्घटनाएं

  • संचालन के लिए तत्काल अलग नियम बनाए जाएं और चालकों को उचित प्रशिक्षण देने की मांग

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के रुपाली चौक पर हुई ‘आम बस’ दुर्घटना को लेकर रविवार को ऑटो चालकों में भारी आक्रोश देखा गया। शनिवार को रूट नंबर-32 की ‘आम बस’ द्वारा एक ऑटो को टक्कर मार दिए जाने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में ऑनलाइन स्मार्ट सिटी ऑटो महासंघ ने आज क्रूट के गाड़कण बस डिपो के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ‘आम बस’ सेवा के लिए स्पष्ट और अलग नियमावली नहीं होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। महासंघ ने सरकार से मांग की है कि ‘आम बस’ के संचालन के लिए तत्काल अलग नियम बनाए जाएं और चालकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए।
ऑटो महासंघ ने दुर्घटना में मृत ऑटो चालक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर राजधानी के प्रत्येक चौराहे पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।
 मुख्यमंत्री ने जताया शोक
भुवनेश्वर के रुपाली चौक के पास ‘आम बस’ और एक ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत पर मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
‘आम बस’ सेवा से जुड़ी बार-बार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है। उन्होंने परिवहन विभाग को ‘आम बस’ के संचालन से जुड़ी संस्था क्रूट के साथ समन्वय बनाकर इस समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘आम बस’ चालकों की दक्षता बढ़ाने पर जोर देते हुए नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान चालकों की तकनीकी क्षमता के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही, चालकों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने का सुझाव दिया गया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मोटर वाहन निरीक्षकों द्वारा ‘आम बस’ वाहनों की नियमित फिटनेस जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को एक विशेष स्क्वाड गठित कर बसों की फिटनेस जांच करने का भी आदेश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को नियमित समीक्षा करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।
Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पीतावास पंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई

 30 हजार से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल, जांच निर्णायक मोड़ पर ब्रह्मपुर। ओडिशा के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा …