Home / Odisha / भुवनेश्वर में प्रस्तावित नए शहर की मास्टर प्लान तैयारी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक 
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर में प्रस्तावित नए शहर की मास्टर प्लान तैयारी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक 

  •  प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में प्रस्तावित नए शहर की मास्टर प्लान तैयारी को लेकर एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने की। इसमें सिंगापुर की प्रतिष्ठित संस्था सुरबाना जुरोंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पीटीई लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ सेवाओं के प्रारूप (ड्राफ्ट स्कोप) पर विस्तृत चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया।
खारवेल भवन में हुई बैठक
खारवेल भवन में आयोजित इस बैठक में भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष चंचल राणा, आवास एवं शहरी विकास विभाग के अपर सचिव सत्रुघ्न कर, सहित विभाग और बीडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जनवरी 2025 में हुआ था एमओयू
बैठक के दौरान बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण और सुरबाना जुरोंग के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह एमओयू भारत में सिंगापुर के राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा (14-18 जनवरी 2025) के दौरान हुआ था, जिसका उद्देश्य भुवनेश्वर में प्रस्तावित नए शहर की योजना और विकास में सहयोग करना है।
800 एकड़ में विकसित होगा नया शहर
प्रस्तावित नया शहर लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा, जिसमें गोठपाटना, मालीपाड़ा और दासपुर मौजा शामिल हैं। यह क्षेत्र भुवनेश्वर विकास योजना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस परियोजना को 10 सितंबर 2025 को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
मास्टर प्लान और डीपीआर में तकनीकी सहयोग
स्वीकृत कार्यक्षेत्र के अनुसार, सुरबाना जुरोंग नए शहर के मास्टर प्लान का प्रोजेक्टाइजेशन करेगी, जिसमें अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक प्राथमिक परियोजनाओं की पहचान की जाएगी। इन परियोजनाओं के उद्देश्य, कार्यक्षेत्र, समय-सीमा और शहरी डिज़ाइन की रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा।
अर्बन डिजाइन फ्रेमवर्क भी होगा तैयार
इसमें एक समग्र शहरी डिज़ाइन फ्रेमवर्क और दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे, जिससे शहर की समग्र संरचना और विकास स्वरूप तय हो सके। विकसित होने योग्य क्षेत्रों, प्रमुख परियोजनाओं, सिटी सेंटर, एंकर डेवलपमेंट, सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ वन क्षेत्रों और अन्य गैर-विकास योग्य क्षेत्रों के लिए भी दिशानिर्देश निर्धारित किए जाएंगे, ताकि मास्टर प्लान एकीकृत और संतुलित हो।
समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने बीडीए को सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर मास्टर प्लान को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना भुवनेश्वर के सुनियोजित, सतत और भविष्य के अनुरूप शहरी विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पीतावास पंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई

 30 हजार से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल, जांच निर्णायक मोड़ पर ब्रह्मपुर। ओडिशा के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा …