-
10 से अधिक उड़ानों में देरी, यात्रियों को हुई परेशानी
भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को घने कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं। सुबह करीब 6:30 बजे राजधानी क्षेत्र में हल्का से घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई।
कई उड़ानें लेट, लेकिन रद्द नहीं
खराब दृश्यता के चलते 10 से अधिक उड़ानों में देरी हुई, जिससे हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार अब तक किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया, न ही किसी विमान को अन्यत्र डायवर्ट किया गया।
देरी से प्रभावित उड़ानों में गुवाहाटी, मुंबई, दिल्ली और प्रयागराज जाने वाली सेवाएं शामिल हैं।
यात्रियों ने उठाई सुविधाओं की मांग
एक यात्री के परिजन ने बताया कि मैं अपने बेटे को विदा करने आया था, लेकिन उसकी उड़ान का समय सुबह 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे कर दिया गया। कोहरे के कारण देरी समझ में आती है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन को यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। टर्मिनल के अंदर बैठने और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
पहले भी हुई थीं रद्द और देरी
इससे पहले, रनवे पर दृश्यता परिचालन मानकों से नीचे गिरने के कारण कम से कम तीन उड़ानें रद्द की गई थीं और पांच उड़ानों में देरी हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
