Home / Odisha / दशपल्ला एनएसी बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दशपल्ला एनएसी बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी

  •  प्रशासनिक विफलताओं के आरोप में पार्षदों ने बीच में छोड़ी सामान्य परिषद बैठक

भुवनेश्वर। दशपल्ला अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) की 24वीं सामान्य परिषद बैठक शनिवार को भारी हंगामे के कारण बीच में ही स्थगित करनी पड़ी। बैठक की शुरुआत से ही पार्षदों ने कथित प्रशासनिक विफलताओं को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया, जिससे पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विकास कार्य ठप होने का आरोप
पार्षदों ने आरोप लगाया कि एनएसी के अंतर्गत आने वाले कई वार्डों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। उन्होंने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर मनमाने ढंग से काम करने और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया।
जवाब नहीं मिलने पर बढ़ा विरोध
बैठक के दौरान जब पार्षदों द्वारा उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्थिति और बिगड़ गई। सदन में नारेबाजी और तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके चलते बैठक की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी और अंततः इसे आधे में ही स्थगित करना पड़ा।
प्रशासन पर गंभीर सवाल
पार्षदों ने प्रशासन पर स्थानीय नागरिकों से जुड़े बुनियादी मुद्दों के समाधान में असमर्थता और उदासीनता का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
मीडिया से बातचीत में पार्षद लक्ष्मीधर साहू ने कहा कि अधिकारियों ने खुले तौर पर अपनी असमर्थता स्वीकार की।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने हमसे साफ कहा कि वे हमारे सवालों का जवाब नहीं दे सकते। इसलिए हमने भी स्पष्ट कर दिया कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक हम इस बैठक में उनका समर्थन नहीं करेंगे।”
प्रशासन और पार्षदों के बीच बढ़ती दूरी
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर दासपल्ला एनएसी प्रशासन और निर्वाचित पार्षदों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर कर दिया है। वहीं, स्थानीय नागरिकों में भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि विकास कार्यों के ठप होने और प्रशासनिक उदासीनता के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे अधिसूचित क्षेत्र में सुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पीतावास पंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई

 30 हजार से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल, जांच निर्णायक मोड़ पर ब्रह्मपुर। ओडिशा के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा …