-
जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 855 हुई, 298 मामले सक्रिय
-
सीएमसी क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 198 हुई, 174 सक्रिय मामले
कटक. कटक जिले में आज कोरोना के कुल 29 मामले आये हैं. इनमें से पांच कटक नगर निगम क्षेत्र के हैं. इस क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 198 हो चुकी है. इसमें से दो की मौत चुकी है और 22 स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी 174 मामले सक्रिय हैं. पांच मामलों में से तीन होम क्वारेंटाइन से हैं. इनमें से बदामबाड़ी शंकरपुर कालोनी से एक ही परिवार के दो सदस्य 10 साल एक लड़का तथा 35 साल एक महिला हैं. कैंसर अस्पताल के एक कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. एक 29 साल की महिला कोरोना योद्धा मंगलाबाग फांडी रोड की हैं. इसी तरह से क्वारेंटाइन सेंटर के मामलों में से एक 25 साल की महिला एससीबी के आइसोलेशन वार्ड से तथा एक स्थानीय संक्रमण का मामला है. यह मरीज 65 साल का वृद्ध है तथा कनिका रोड का रहने वाला है.
कटक जिले में जो 29 नये मामले पाये गये हैं, उनमें से कटक नगर निगम क्षेत्र में पांच, टांगी में एक, सदर में एक, बांकी में 12, बडंबा में पांच, नरसिंहपुर में दो, नियाली में दो, साले में एक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. कटक जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 855 हो चुकी है. इनमें से कुल आठ लोगों की मौत (पांच कोरोना से और तीन की अन्य वजहों) हो चुकी है. 549 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी भी 298 मामले सक्रिय हैं.